सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया किये कई बड़े ऐलान, अब प्राइमरी..


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ओने सुलतान पर दौड़े पर है. जहां उन्होंने अपनी चुनावी सभा को संबोधन किया. इस मौके और जहां उन्होंने दूसरी पार्टियों ने निशाना साधा और कई बड़े ऐलान भी किया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा,’जो वादे किए थे वो आपके सामने हैं. जो घोषणा पत्र बनाया था वो लागू किया. इस बार फिर नया घोषणा पत्र लाए हैं. सपा की कथनी और करनी मे फर्क नहीं है. जनता ने साइकिल को जिताने का मन बनाया है. प्राइमरी स्कूल मे बच्चों को 1 किलो घी देंगे. प्राइमरी स्कूल मे बैग, बर्तन, दूध दिया, इस बार प्रेशर कूकर भी देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जनता चाहती है कि सपा सरकार फिर बने. लोग बताए अच्छे दिन कहां है? अच्छे दिन के झूठे नारे पर लोगो ने विश्वास किया. दिल्ली में लोगों को झाड़ू पकड़वा दिया. योगा भी करवा दिया. हमारे कामों की नकल दूसरे लोग करेंगे. 108, 102 एम्बुलेंस पहले नही थी. हमने दी, गरीब महिलाओ को साड़ी दी, 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ा. 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ा. 1 करोड़ लोगों को 1000 समाजवादी पेंशन देंगे. 1.40 करोड़ लोगों ने मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन किया. मोबाइल से सरकार से जुड़ जाएंगे,लोगो को जानकारी मिलेगी.’

अखिलेश ने यह भी कहा, ’23 महीने में आगरा से लखनऊ तक 302 किमी का एक्सप्रेस वे बनाय. किसानों को 4 गुना मुआवजा देने का काम किया है. जमीन देने वाले किसानो का धन्यवाद. अमेरिका की तरह UP मे रोड बनाने का काम किया. एक्सप्रेस वे से किसानो को लाभ हुआ है. यूपी सबसे नौजवान प्रदेश है. यूपी में सपा ने रोजगार देने का काम किया. 70 हजार लोगों की पुलिस में आसान भर्ती की दौड़ मे पुलिस भर्ती मे जान जाती थी. केवल 4.5 किमी दौड़ का लक्ष्य रखा. 10वी की पढ़ाई, दौड़ से पुलिसभर्ती होगी. पुलिस के व्यवहार की तकलीफ जानते है. अब 100 नम्बर पर फोन करने से पुलिस आएगी. पुलिस की शिकायत 100 नम्बर पर होगी. आने वाले समय में पुलिस की भी शिकायत कर पाएंगे.’

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article सपा छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए बड़ी खबर, अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान!

Next Article » बिग ब्रेकिंग: अटकले हुई समाप्त अखिलेश ने आखिर मुलायम के करीबी गायत्री प्रजापति को...