251 रुपए में स्मार्टफ़ोन बेचने वाली कंपनी के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

Freedom-251 smartphone


लखनऊ.न्यूज़डेस्क. यूपी की रिंगिंग बेल कंपनी द्वारा 251 रुपए में स्‍मार्टफोन बेचे जाने के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी के नोएडा स्थित दफ्तर पर छापा मारा हैैै. छापा मार कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यह पता लगा रही है कि इस कंपनी के पास पैसे कहा से आ रहा है. लोगों को सस्ता फोन बेचने का इस कंपनी के पास क्या आधार है.

आयकर विभाग दस्तावेजों को खंगाल कर यह पता लगा रही है कि मध्यमवर्गीय परिवार के मोहित गोयल के पास कंपनी खोलने के लिए पैसे कहां से आए. पुलिस उनके पिता के परचून के दु​कान पर भी पहुंची है.

इससे पहले बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कंपनी के दावों को घोटाला बताते हुए कहा था कि कंपनी महज तीन महीने पुरानी है और उसके पास कोई भी टेक्निकल डिटेल्स या रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: cheaper smartphone income tax department smartphone