Breaking News
June 23, 2016 - संतो ने उत्तरप्रदेश में खोला मोर्चा, बीजेपी मुश्किल में…
June 23, 2016 - उत्तरप्रदेश के इस जिलें के लोग नहीं देख पाएंगे फिल्म ‘शोरगुल’, डीएम ने लिया फैसला
June 23, 2016 - अखिलेश कैबिनेट की बैठक में इन बड़े मुद्दों पर लगी मुहर, प्रदेश की जनता को मिलें कई तोहफे
June 23, 2016 - यूपी के इस जिलें में एक लावारिस ट्रक में मिली गौमांस और कई मरी हुई गयें
June 22, 2016 - बसपा के सबसे बड़े नेता ने पार्टी छोड़ा, मायावती पर लगाया कई संगीन आरोप

जवाहरबाग कांड में एक और बड़ा खुलासा, उड़ी पुलिस की नींद


मथुरा के जवाहर बाग हिंसा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के वकील शशिकांत गौतम ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ‘मथुरा के जवाहरबाग कांड का आरोपी रामवृक्ष यादव जिंदा है’. साथ ही शशिकांत ने यह भी कहा है कि जवाहरबाग कांड में हुई फायरिंग के दौरान 600 लोगो की मौतें हुई थी. गौतम के दावो के मुताविक रामवृक्ष यादव की पुलिस मुठभेड़ मारे जाने की बात बिल्कुल गलत है क्योंकि रामवृक्ष के घायल अवस्था में पुलिस लाइन में लोगों द्वारा देखा गया था. हालांकि घायल होने जे बाबजूद भी कहीं और चला गया था.


शशिकांत गौतम का यह भी कहना कि पुलिस द्वारा मुझे रामवृक्ष का शव दिखाने से इसिलए इनकार किया गया था क्योंकि मैं उसे अच्छी तरह से पहचानता हूँ. जबकि पुलिस किसी और व्यक्ति के शव की रामवृक्ष का शव बता रही थी. उन्होए ये भी बताया की रामवृक्ष यादव की बेटी ने उन्हें द्वारा फ़ोन करके रामवृक्ष यादव के शव की शिनाख्त के लिए भेजा था.

गौतलब हो की कुछ दिन पहले ही यूपी के पुलिस डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि मथुरा कांड का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव की मौत हो चुकी है. जबकि रामवृक्ष के वकील के किये गए दावों ने सबको चिंता और पुलिस को कटघरे ने खड़ा कर दिया है. वकील गौतम इन बयानों के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी इस मामले में आभी कई खुलासे होने बांकी है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article सेक्स करने वालों को नहीं छू सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

Next Article » मथुरा हिंसा पर शिवपाल ने दिया अमित शाह को करारा जवाब

Tagged with: advocate shashikant gautam djp jawid ahamad jawharkand mathura violence ramvriskh yadav

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *