मार्केट में धूम मचाने आ गया यह 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम वाला झकास फोन…


न्यूज़ डेस्क: ओप्पो ने दो नया फोन चीन में लांच किया है- R11 और R11 प्लस. इन दोनों फोन की बिक्री इसी महीने से चीन में शुरू होंगी. ओप्पो R11 प्लस में 6 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन 1080×1920 हैं. इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हैं.

इस फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. जिसका अपरचर f/2.0 हैं. इस फोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल हैं. कैमरे में 2X का ऑप्टिकल जूम दिया गया है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 पर चलता है.

ओप्पो R1 की स्पेसिफिकेशन 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 2900mAh और 4G LTE को सपोर्ट करता है. दोनों फोन के कीमत की खुलासा नहीं की गयी हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article सपा के वर्तमन विधायक और उनके बेटे 13 भूमाफियाओं की लिस्ट में शामिल!

Next Article » जब नहीं समझ आई योगी के इस मंत्री को हिंदी के शब्द तब उन्होंने उठा लिया यह बड़ा कदम!