बड़ी खोज: अब पेट्रोल के बजाय इस चीज से भी चलेगी बाइक!


बाइक चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है आने वाले कुछ ही दिनों में अब बाइक पेट्रोल की बजाय पानी से चलने वाली है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस पर खोज किया गया है. एक मध्यम वर्गीय परिवार को मोटरसाइकिल का खर्च उठाना भी मुश्किल हो रहा था. जिसे देखते हुए ब्राजील के एक रिकार्डो अजवेडो नाम का व्यक्ति ने इसका खोज किया है.


इस बाइक में खास बात ये है की यह बाइक पेट्रोल वाली बाइकों से भी ज्यादा माइलेज देगी,1 लीटर पानी में 500 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. सधारन तौर पर किसी भी बाइक में इतना माइलेज अभी नही है, बाइक में बैटरी लगी हुई है जो इलेक्ट्रीसिटी उत्पन्न करती है और पानी से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग कर देती है.

फिर एक पाइप के माध्यम से यह हाइड्रोजन इंजन में सप्लाई होने लगती है जिससे बाइक को चलने में लायर पावर देती है. इस बाइक की खोज से पूरे विश्व सहित हिंदुस्तान भी खुश है, क्योंकि आमलोगों को पेट्रोल खर्च से राहत मिलेगा. साथ ही साथ बाइक पानी से चलने की वजह से प्रदूषण मुक्त भी है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *