यहां लड़कियों को अपना वर्जिनिटी टेस्ट देने के बाद मिलती है नौकरी


इंडोनेशिया में पुलिस भर्ती के नाम पर महिलाओ से अश्लीलता किया जाता है. महिलाओ से पुलिस में भर्ती के दौरान उनका वर्जिनिटी टेस्ट लिया जाता है जिसे उन्हें पास करना होता है. इन महिलाओ का वर्जिनिटी टेस्ट विवादित ‘टू फिंगर टेस्ट’ से किया जाता है .


हैरानी की बात तो यह है की इस वर्जिनिटी टेस्ट का कई मानवाधिकार संगठन और इंटरनेशनल मीडिया समय-समय कड़ी आलोचना भी करते रहतें हैं फिर भी यहां की सरकार ने इस अमानविय टेस्ट पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया है.

बेशर्मी की बात तो यह है की यह टेस्ट इन्हें पुरुषों के सामने ही देना पड़ता है. साथ ही महिला कैंडिडेट्स को एक सेलेक्शन कमिटी के सामने परेड भी करना पड़ता है जिसमें केवल मर्द होते हैं. बताया जाता है कि जज इस दौरान वैसी लड़कियों टेस्ट लेते है जो काफी सुदर होतें है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: Human rights organizations indonesia international media ladies police virjinity test

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *