प्रदेश के इस नेता को नहीं याद राष्ट्रगान सफाई देते हुए कहा…

न्यूज़ डेस्क:अलीगढ़ से मेयर बनने के बाद बीएसपी नेता मोहम्मद फुरकान महानगर के कार्यों को लेकर काफी सजग दिखाई देते दिख रहे है. लेकिन इसी बीच राष्ट्रगान को लेकर दिए गए उनके एक बयान से वो काफी विवादों में घिर गए हैं.

बता दे कि मेयर मोहम्मद फुरकान ने नगर निगम के कामकाज को लेकर जवाहर भवन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. जिसमे मेयर मोहम्मद फुरकान अपने कार्य और भविष्य की योजनाओं को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. इस बातचीत के दौरान पत्रकारों द्वारा राष्ट्रगान गाने की मांग पर बीएसपी नेता असहज हो गए.

पत्रकारों द्वारा इस सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझसे ऐसे सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रगान पूरी तरह से याद नहीं है, पर मैं इसका सम्मान ज़रूर करता हूँ. इस ब्यान को लेकर वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

गौरतलब है कि बीएसपी नेता फुरकान अलीगढ़ के पहले मुस्लिम मेयर हैं. मेयर फुरकान का शपथ ग्रहण समारोह भी खासा विवादों में रहा था क्योंकि इसमें बीएसपी के पार्षद ने उर्दू में शपथ ली थी. बाद में इस घटना पर बीजेपी और बीएसपी कार्यकर्त्ताओं के बीच विवाद भी हुआ था.

यह भी पढ़ें:


राज बब्बर ने भाजपा पर लिया हमला कहा यह सरकार कभी महोत्सव मनाने में लगी है तो कभी

मुख्तार अंसारी को भेज दिया गया जेल में, बेटे ने सरकार के मंत्रियों पर लगाया गंभीर आरोप

भाजपा के दो पूर्व विधायकों सहित तीन दर्जन ने थाना सपा का दामन, अखिलेश ने कहा


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: Aligarh news

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *