लखनऊ मेट्रो को अब मिलेगी तेज़ गति, तैयार हुआ खाका…

लखनऊ: प्रदेश में मेट्रो के संचालन को गति देने के लिए सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है. आने वाले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश मेट्रो निगम का गठन किया जायेगा. जिसके माध्यम से आने वाले समय में अलग-अलग जिलों में चलने वाली मेट्रो को गति दी जा सकेगी. इसके अतिरिक्त इसके जरिये नियुक्ति, कोचों की खरीद और अन्य बड़े निर्णय भी निगम ही करेगा.

प्राप्त जानकारी अनुसार इसके लिए इसका खाका तैयार कर लिया गया है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट इस पर स्वीकृति देगा. इसके बाद वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, झांसी, इलाहबाद, मेरठ सहित कई शहरों में मेट्रो को गति मिल सकेगी.

बता दें कि यूपी में अलग-अलग जिलों में मेट्रो का खाका तैयार करने का काम अभी तक लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करता आया है. इसकी बानगी कानपुर, वाराणसी का डीपीआर है. साथ ही कानपुर में कास्टिंग यार्ड की दीवार भी खड़ी हो रही है. वहीं गोरखपुर में एलएमआरसी की देखरेख में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विसेस (राइटस) ने डीपीआर लगभग तैयार कर लिया है. अब भविष्य में सारा काम उत्तर प्रदेश मेट्रो निगम करेगा.

यह भी पढ़ें:

पारिवारिक कलह के बीच पिता संग दिवाली मनाने पहुंचे अखिलेश

दिवाली के मौके पर शिक्षामित्रों ने सरकार को दी बड़ी धमकी…

मदरसों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यूपी सरकार ने उठाया सबसे बड़ा कदम…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: lucknow metro metro

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *