योगी के रिपोर्ट कार्ड भड़के कांग्रेसियों ने कहा


न्यूज डेस्क: योगी आदित्यनाथ के 100 दिन के रिपोर्टकार्ड पर विपक्ष ने हमला किया है. मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 100 दिन के कार्यकाल को पेश किये है. जिस पर कांग्रेस ने झूट का पुलिंदा कहा है. योगी ने कहा कि 100 दिन के काम काज के सकारात्मक नतीजे दिख रहे है और इसकी चर्चा पुरे देस में है. योगी ने अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘इन 100 दिनों की उपलब्धियों पर हमें संतोष का अनुभव हो रहा है इन दिनों के कामकाज के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं.’

योगी ने कहा कि ‘‘स्पष्ट है कि सरकार …सबका साथ सबका विकास … के स्लोगन के साथ सभी के हित से जुडे निर्णय ले रही है जिससे उत्तर प्रदेश का भविष्य संवरेगा. विकास के नये रास्ते खुलेंगे और प्रदेश तीव्र गति से आगे बढेगा.’’ कांग्रेस ने योगी के रिपोर्टकार्ड को झूट का पुलिंदा बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के ज्यादातर वादों पर अमल की दिशा में एक भी कदम नहीं बढ़ाया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा सरकार के 100 दिनों पर ‘100 दिन, 100 फरेब’ शीर्षक से दस्तावेज जारी किया है. इस दस्तावेज में सरकार के काम काज को जिक्र करते हुए कहा कि उनमे से ज्यादातर काम को खोखली और अधूरी बताया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: akhilesh pratap yadav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *