बड़ी खबर: कांग्रेस ने इन दो दर्जन में नेताओं को भी बनाया प्रत्याशी!


सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने 25 प्रत्याशी की दूसरी लिस्ट जारी की हरगांव के बनबारी लाल कनौजिया को भी कांग्रेस से टिकट मिला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस दूसरी सूची में 7 सिटिंग विधायक को टिकट दिया है. जबकि युवा कांग्रेस के दो नेताओं को भी टिकट दिया गया है. कहा जा जा रहा है कि अभी अमेठी सीट को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है.

लहरपुर सीट से अनिल वर्मा को कांग्रेस टिकट
रामपुर खास से आराधना मिश्रा को टिकट मिला है.
सांडी सीट से ओमेंद्र कुमार वर्मा को टिकट मिला है.
मोहान से भगवानदास कटेरिया को टिकट मिला है.
भगवंतनगर से अंकित परिहार को टिकट मिला है.
गोविंदपुरनगर से अंबुज शुक्ला को टिकट मिला है.
किदवईनगर से अजय कपूर को टिकट मिला है.
कानपूर कैंट से सूलेह अंसारी को टिकट मिला है.
घाटमपुर से नंदराम सोनकर को टिकट मिला है.
बछरावां से सुशील पासी को टिकट मिला है.
माधवगढ़ से विनोद चतुर्वेदी को टिकट मिला है.
काल्पी से उमाकांत सिंह को टिकट मिला है.

झांसी नगर से राहुल राय को टिकट मिला है.
राठ से गयादीन अनुरागी को टिकट मिला है.
तिंदवारी से दलजीत सिंह को टिकट मिला है.
नरैनी से भरतलाल को टिकट मिला है.
बांदा से विवेक कुमार सिंह को टिकट मिला है.
मानिकपुर से संपत पाल को टिकट मिला है.
हुसैनगंज से उमादेवी को टिकट मिला है.
चायल से रामयज्ञ द्विवेदी को टिकट मिला है.
सोरांव से जवाहरलाल दिवाकर को टिकट मिला है.
इलाहाबाद उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह को टिकट मिला है.
बारा से सुरेश कुमार वर्मा को टिकट मिला है.
कोरांव से रामकृपाल कोल को टिकट मिला है.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article चुनाव आयोग ने इस राजनितिक पार्टियों को दिया तगड़ा झटका, अब यूपी समेत पांच राज्यों में नहीं....

Next Article » बिग ब्रेकिंग: समर्थकों के लिए खुशखबरी अखिलेश के बजाय गायत्री प्रजापति सपा के ‘ब्रांड एंबेसडर’!

Tagged with: