फ्रीडम 251 खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, अब कंपनी लौटा रही हैं बुकिंग के पैसे

Freedom-251 smartphone
‘फ्रीडम 251’ के लिए जिन्होंने अडवांस बुकिंग कर पैसे दिए उन्हें अब कंपनी पैसे लौटाने जा रही है. कंपनी रिंगिंग बेल्स ने कहा है कि उसने उन 30 हजार लोगों के पैसे लौटा दिए हैं, जिनसे बुकिंग के लिए पैसे लिए गए थे. कंपनी ने कहा ग्राहकों से तभी पैसे लिए जायेंगे जब फ़ोन उनके पास डिलिवर हो जायेगा.


समाचार चैनल एबीपी न्यूज के मुताबिक कंपनी के एमडी ने बताया कि ग्राहकों को उनका पैसा लौटा दिया गया है. आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद से ही सवालों के गेरे में है. अभी तक कंपनी में स्मार्टफोन के इतने कम दाम रखने पर कोई ठोस जबाब नहीं दिया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि कंपनी इतने कम दाम में कैसे स्मार्टफोन बेच रही है.

हालांकि कंपनी ने स्वंम यह बात माना है कि इस स्मार्टफोन को बनाने का खर्च 2000 रुपये के करीब है. लेकिन कंपनी अभी तक फ्रीडम 251 को कैसे सिर्फ 251 रूपये में बेच रही है इसपर उनकी राय से एक्सपर्ट सहमत नहीं है. टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वह कंपनी पर नजर रख रही है. अब खबर है कि एक एक बीपीओ कंपनी ने भी रिंगिंग बेल्स पर पैसे न चुकाने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: freedom 251 ringing bells

Related Articles

  • फ्रीडम 251 बेचने वाली कंपनी का खस्ता हाल जान आप भी हो जायेंगे परेशान

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *