रेडमी 4 स्मार्टफोन के साथ में 45GB 4 जी डेटा पाए बिल्कुल फ्री…..


चीनी कंपनी शियोमी का स्मार्टफोन रेडमी 4 अमेजन और कंपनी के पोर्टल Mi.com पर आज (13 जून) को फिर से उपलब्ध रहेगी. 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी के साथ रेड्मी 4 कि शुरुआती मॉडल बाज़ार में उपलब्ध हो चुके हैं. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।

इसके अलावा वोडाफोन यूजर्स को 5 महीने के लिए 45GB 4जी डेटा फ्री में मिलेगा. जिसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए अपने वोडाफोन के नंबर पर हर महीने 1 GB का डेटा पैक खरीदना होगा, जिसके साथ एक महीने के लिए 9GB डेटा फ्री मिलेगा. इस ऑफर का लाभ वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स उठा सकते है. दूसरे तरफ पोस्टपेड यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए 1GB या उससे अधिक का पैक एक्टिवट करना पड़ेगा. पैक एक्टिवेट कैने क बाद 9 GB डेटा अपने आप क्रेडिट हो जाएगा.

रेडमी 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है साथ ही साथ इसमें में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फेस डिटेक्शन और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यूजर इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.

इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. शियोमी का यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. फोन में 4,100 mAH की बैटरी दी गई है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. रेडमी 4 के सभी मॉडल्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article दिमागी बुखार का कहर, 6 की गई जान.......!

Next Article » बिग ब्रेकिंग: योगी के इस मंत्री की बिगड़ी तबियत!

Tagged with: 45 GB free 5 Months Amazon redmi