चुनाव से पहले सीएम अखिलेश ने बिजली विभाग के अधिकारीयों को भी दिए बड़ी सौगात


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के बिजली विभाग अधिकारीयों को एक बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत अब से प्रदेश के बिजली विभाग में कार्यरत आला अधिकारी भी अपनी-अपनी गाड़ीयों पर नीली बत्ती लगा सकेंगे. साथ ही सपा सरकार इस विभाग के तरफ से विद्युत वितरण में तैनात अधिशासी अभियंताओं को भी अपनी गाड़ियों पर नीली बत्ती लगाने का अधिकार दे गई है.


कहा जा रहा है कि बिजली विभाग के ऊपर के अधिकारीयों को ड्यूटी के दौरान नीली बत्ती लगाने की इस पहल की शुरुआत ऊर्जा मंत्री रहते यासर शाह ने की थी. जिसे अब जाकर पुरे प्रदेश में लागु किया गया हैं. बात दें कि यासर शाह वर्तमान समय ने प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस तोहफे के बाद बिजली बिभाग के सभी अधिकारी काफी खुश है. साथ ही सभी ने सरकार के इस बड़े फैसले का स्वागत भी किया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]