सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस मंत्रालय में 2908 पदों पर निकली भर्ती

job


सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर यह है कि अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 2908 पदों पर विभिन्न ट्रेड्स के लिए बम्पर बहाली निकाली गई है. जिसके लिए अभ्यर्थी 01 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए छात्रों की कम से
कम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए 10वीं के साथ आईटीआई भी होनी चाहिए.

कहा जा रहा है कि CRPF के लिए यह भर्ती योजना गृह मंत्रालय ने तैयार की है. CRPF के कांस्टेबल के रिक्त पदों में तकनीकी एवं ट्रेडसमैन यानी चालक, फिटर, बजलर, दर्जी, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, मोची, बढ़ई, गार्डनर, पेंटर, कुक, जल वाहक, वॉशर (पुरुष या महिला), सफाई कर्मचारी, नाई और हेयर ड्रेसर शामिल है. जिनमें राज्यवार पदों का विवरण इस प्रकार हैं.

बिहार- 189, छत्तीसगढ़- 79, झारखंड- 108, मध्यप्रदेश- 121, ओडिशा- 73, उत्तराखंड-22, उत्तरप्रदेश- 343, पश्चिम बंगाल- 201, सिक्किम- 01, पंजाब-99, हिमाचल प्रदेश- 14, जम्मू क्षेत्र- 42, कश्मीर घाटी- 71, दिल्ली- 48, हरियाणा- 39, राजस्थान-125, चंडीगढ़- 04, असम -140, मेघालय – 50, अरूणाचल – 15, त्रिपुरा- 26, मिजोरम – 07, मणिपुर – 37, नागालैंड – 95, तेलंगाना- 100, आंध्र प्रदेश – 137, कर्नाटक – 138, केरल – 106, तमिलनाडु – 200, पांडिचेरी – 02,
गोवा – 03, महाराष्ट्र – 183, गुजरात – 115.

अधिक जानकारी के लिए ‘http://crpf.nic.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_98_1_148012017_Email.pdf’ पर क्लीक करें.


[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: vacancy in crpf for 2908