राजधानी लखनऊ में इस बड़े ख़तरे को ले कर जारी हुआ हाई अलर्ट…

file pic

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने राजधानी के साथ ही स्वाइन फ्लू से प्रभावित प्रमुख जिले गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ के सीएमओ को भी एलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया ​है कि जिस भी जिले में लापरवाही पाई गई, उस जिले के सीएमओ की कुर्सी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में तय किया गया है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों को घर पर इलाज दिया जाएगा.

बताया जा रहा की स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू के मरीजों के घर टेमी फ्लू और मास्क पहुंचाएगा. आपको बता दें की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए राजधानी लखनऊ को 7 जोनों में बांटा गया है. इसमें एडिशनल सीएमओ को प्रत्येक जोन का इंचार्ज बनाया गया है. लापरवाही पाए जाने पर एडिशनल सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राजधानी में सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: district administration swine flu

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *